
Festive Car Offers: कार कम्पनियाँ त्योहारों की समय भारी डिस्काउंट और फाइनेंस ऑफर्स देती है, लेकिन आप कार लेने की ख़ुशी में जल्दबाजी कर देते हो और इस चक्कर में आप बजट, लोन और इंश्योरेंस अच्छे से चेक करना भूल जाते है। तो आप ध्यान रखे इतनी जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। हमारे देश में सबसे ज्यादा खरीदारी त्योहारों के समय में की जाती है, इसलिए भारत में त्योहारों के समय को खरीदारी का सीजन माना गया है।
त्योहारों के समय में कार कम्पनियाँ और डीलर्स अच्छे डिस्काउंट, कम ब्याज पर लोन, एक्सचेंज बोनस और फेस्टिव ऑफर्स देते है। इसी वजह से लोग इन बहुत सारे ऑफर्स को देखकर जल्दबाजी में फैसला करते है। अगर आप भी इस त्यौहार के मोके में कार खरीदना चाहते हो तो, डिस्काउंट देखकर ही फैसला मत लेना। इसके बारे में जानकारी लेना न भूले, आइये जानते है किन-किन बातो का ध्यान रखना है जरूरी…….
बजट कन्फर्म कर ले
आप कार खरीदने से पहले अपना बजट पक्का कर लेना चाहिए। लोग कार खरीदने की ख़ुशी में और इन ऑफर्स को देखकर अपना खर्चा अधिक कर लेते है। इससे उन्हें आगे चलकर बहुत तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है साथ ही किस्ते देने में मुश्किल होती है। इसलिए कार की ऑन-रोड कीमत के साथ-साथ उसके मेंटिनेंस के खर्चे भी जोड़े और साथ ही उसके इंश्योरेंस, सर्विस और फ्यूल भी देखना चाहिए। त्योहारों के समय में जो डिस्काउंट से कार की कीमत कम हो जाती है, लेकिन लम्बे समय का खर्चा वही रहता है।
अलग-अलग डीलर्स से ऑफर्स की जानकारी ले
भारत में कंपनियां दिवाली, नवरात्रो और दूसरे त्योहारों के समय में खास तरह के Car Offers देती है, जैसे –
- पूरानी कार पर एक्सचेंज पर बोनस देना।
- एक्स-शोरूम प्राइस पर कैश डिस्काउंट देना।
- फ्री में सामान रखने की सीट कवर और एक्सीडेंट वारंटी ऐसे ऑफर्स देना।
कार खरीदते समय आपको इस तरह के कोई भी ऑफर्स देखकर जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। कभी भी पहला ऑफर देख के कार नहीं खरीदना चाहिए। कार कीमत के बारे में अलग-अलग शोरूम में जाकर जानकारी लेना जरूरी है। कई बार आपके पास वाले शहरों में डीलर्स आपके शहर से ज्यादा अच्छे डिस्काउंट देते हैं।
सेफ्टी फीचर्स का ध्यान रखे
कार खरीदते समय लोग खुसी चक्कर में सेफ्टी फीचर्स को भूल जाते है या इन पर अधिक ध्यान नहीं देते है। कार खरीदते समय में लोगों को कार के डुअल एयरबैग, ABC के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर और अच्छा ग्लोबल एनसीएपी रेटिंग जरूर देखनी चाहिए। कई सारी कम्पनियाँ फेस्टिवल के समय पर स्पेशल एडिशन देती है, जिनमे सुरक्षा और कई तरह के मनोरंजन फीचर्स शामिल होते है।
Car Offers में EMI और Loan के बारे में अच्छे जान ले
फेस्टिवल के समय में बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कम्पनियाँ मिलकर कार कम्पनियाँ के साथ होकर अच्छा फाइनेंस देती है, जैसे – कम ब्याज में लोन देना, जीरो प्रोसेसिंग फीस, फ्लेक्सिबल EMI स्किम, फेस्टिवल कैश बैग ऑफर्स आदि। कार खरीदने से पहले में हमे अलग-अलग बैंको में जाकर ब्याज की जानकारी लेना जरूरी होता है, क्योंकि 0.5% का फर्क भी लोन की पूरी अवधि में हजारो रुपयों की बचत कर सकता है। इसके साथ ही उन ऑफर्स से दूर रहे जिनमे शुरूआती कुछ महीने क़िस्त नहीं देनी पड़ती है उन ऑफर्स से दूर रहना जरूरी है क्योकि इससे ब्याज बोझ बढ़ता है।
निष्कर्ष
Festive Car Offers भारत में त्योहारों के सीजन को हमेशा शुभ माना जाता है। इस समय Car Offers देकर कार बेचने में लगी रहती है। यही वजह है की लोग नवरात्रे, दिवाली और दशहरा के समय में लोग हर नई चीज खरीदते है। इसलिए इस ख़ुशी के मौके पर कार खरीदते है तो पूरी जानकारी के साथ खरीदे। सही तरीके से अलग-अलग शोरूम में जाकर कीमत के बारे में अच्छी जानकारी लेना जरूरी होता है। बैंक वालो से अच्छे से बात करें और ब्याज के बारे में जानकारी ले, फिर कार खरीदना चाहिए। खरीदने से पहले बजट पक्का कर लेना जरूरी है, ताकि बाद में हमे EMI भरने में कोई मुश्किल नहीं आये।