
Aadhaar Card Verification: आधार कार्ड का वेरिफिकेशन घर बैठे करें। इस वेरिफिकेशन से आपका आधार कार्ड असली है या नकली इसकी पहचान हो जाएगी।
Aadhaar Card Verification: आधार कार्ड आम आदमी की पहचान है। आज के समय में आधार कार्ड के बिना कोई पहचान नहीं है। वर्तमान समय में आधार कार्ड बहुत बड़ी पहचान बन गया। ये एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन चूका है। आप किसी भी काम से कही भी जाओगे तो पहले आधार कार्ड के लिए पुछा जायेगा। आधार कार्ड ऐसा डॉक्यूमेंट बन चूका है, अगर हम सरकारी नौकरी का फॉर्म भरवाने जाये तो वहाँ भी पहले आधार कार्ड मांगते है।
आप किसी भी काम से बैंक में जाओ, वहां भी पहले पूछेंगे की आधार कार्ड है क्या, तब जाके बैंक में काम होता है। अगर आधार नहीं लेकर जाओगे तो वापस भेज दिया जाता है साथ ही बैंक बैलेंस भी नहीं बताते है।
आधार कार्ड के बिना हम सिम कार्ड भी नहीं खरीद सकते है। लेकिन आज के समय में सबसे बड़ी समस्या तो, ये हो गई की लोग नकली आधार कार्ड का इस्तेमाल करने लग गये। लेकिन आजकल लोग आधार कार्ड को देखकर ही भरोसा कर लेते है की आधार सही है, जबकि इसे अच्छे से चेक करना चाहिए। इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि, आप खुद आधार कार्ड का घर बैठे ही वेरिफिकेशन कर सकते है। इस वेरिफिकेशन का कोई पैसा नहीं लगेगा। यह बिलकुल मुफ्त में चेक कर सकते है, आधार कार्ड असली है या नकली। जानिए इसके बारे में पूरी जानकारी।
UIDAI वेबसाइट से करे Aadhaar Card Verification
- अब आपको Aadhaar Card Verification करने के लिए सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर uid.gov.in पर जाना पड़ेगा।
- वेबसाइट में जाने के बाद आपको My Aadhar सेक्शन में जाकर Verify Aadhar Number के ऑप्शन में जाकर क्लिक करे।
- आप इसके बाद अपने आधार कार्ड की संख्या डालिये जो 12 नंबर की होती है ,और उसके निचे दिए गए कैप्चा को डालना होगा।
- इसके बाद आपको वेरिफाई बटन क्लिक करना है, इसके तुरंत बाद ही आपको पता चल जायेगा की आपका आधार कार्ड एक्टिव है या डिएक्टिव।
- अगर आपका आधार एक्टिव है तो समझ जाना की आधार सही है, और वह डिएक्टिव आये तो आप समझ जाना की आपका आधार सही नहीं है।
mAadhar App से भी कर सकते है, वेरिफिकेशन
UIDAI की तरफ से mAadhar App नाम का एक Mobile App है, इसमें Aadhaar Card Verification दो तरीको से होता है –
- Verify Aadhar Number: इसमें आधार संख्या डालकर वेबसाइट की जैसे वेरिफिकेशन होता है।
- QR Code Scan: सभी के आधार कार्ड में QR Code होते है, mAadhar App स्कैन करके हम पता लगा सकते है की आधार सही है या गलत।
No Payment और सबसे आसान सुविधा
हम आधार कार्ड को मुफ्त में वेरिफिकेशन कर सकते है। इसके लिए किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना होता है। आपकी इच्छा के अनुसार दोनों तरह कि सुविधा में से किसी से भी वेरिफिकेशन कर सकते है साथ इन दोनों ही सुविधा में कोई पैसा नहीं लगेगा और आपका काम मिनट में हो जायेगा। इससे पता चल जायेगा आपका Aadhar Card सही है या गलत, इसकी सचाई आपके सामने आ जाएगी। UIDAI की ये सुविधा आपको सुरक्षित बनाती है साथ ही आपके साथ होने वाले किसी भी तरह के धोखे से भी बचाती है और अपने आधार कार्ड के बारे में सही जानकारी देती है की असली है या नकली।
निष्कर्ष
UIDAI की ये Aadhaar Card Verification सुविधा में आप घर बैठे ही चेक कर सकते है, कि Aadhar Card नकली है या असली और सबसे अच्छी बात तो ये है कि आपके कोई पैसे नहीं लग रहे है। आपको घर बैठे ही आधार कार्ड की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए आपको कहीं बाहर नहीं जाना होगा। इस लेख में बताये दोनों तरीकों से आपको नकली आधार कार्ड वेरिफिकेशन की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। UIDAI की सुविधा आपको सुरक्षित बनाती है साथ ही आपको बाहरी भाग दौड़ से बचाती है। UIDIA की इन दोनो सुविधा से आप आधार कार्ड के बारे में पता कर सकते हो।