Sunday, 14 September 2025
Trending
टेक्नोलॉजी

Indian Govt Warns Android Phone Users! तुरंत करें यह सेटिंग, वरना आपका एंड्रॉयड फोन हो सकता है हैक 2025

Indian Govt Warns Android Phone Users
Indian Govt Warns Android Phone Users

Indian Govt Android Security Warning: यदि आप Android Phone का उपयोग करते है, तो सावधान हो जाइए। क्योंकि वर्तमान समय में Android Users के ऊपर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। अभी Android Latest Version में सुरक्षा को लेकर कुछ खामियां मिली है। इन खामियों से Android 13 से Android 16 तक के फ़ोन प्रभावित हो सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Android Phone चलाने वाले रहे Careful क्योंकि सरकार ने दी बड़ी जानकारी दी है। देश के करोड़ो लोगों जो Android फ़ोन का उपयोग कर रहे है। उनके ऊपर हैंकर्स खतरा मंडरा रहा है। हमारे देश की सरकार के अंतर्गत काम करने वाली सुरक्षा एंजेसी ने दी है चेतावनी कि, भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने इस हप्ते की शुरुआत में Android फोन चलाने वाले करोड़ों लोगों को सर्तक रहने को कहा है।

हैंकर्स कभी भी आपके फ़ोन को हैंग कर सकते है साथ आपके Android Phone कोई भी संवेदनशील जानकारी प्राप्त कर सकते है। आपके फ़ोन के सिस्टम को कभी भी हेंग कर सकते है इसलिए सावधान रहे।एंड्रॉयड फ़ोन को यूजर्स को अपना लेटेस्टींग ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करना चाहिए। एंड्रॉयड ने पहले ही इन कमियों के सुरक्षा पेज जारी कर दिए है।

क्या है Android Phone Security Warning?

CERT-In ने 3 सितम्बर (बुधवार) को एक एडवाइजरी जारी कि, जिसमे एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के अलग-अलग कंपोनेंट्स में पाई गई अनेक कमजोरियों के बारे में चेतावनी दी गई। इन कमजोरियों  “फ्रेमवर्क, एंड्रॉयड रनटाइम, सिस्टम, वाइडवाइन DRM, प्रोजेक्ट मेनलाइन कंपोनेंट्स, कर्नेल, आर्म कंपोनेंट्स, इमेजिनेशन टेक्नोलॉजीज, मीडियाटेक कंपोनेंट्स, क्वालकॉम कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज्ड-सोर्स कंपोनेंट्स शामिल हैं।”

हैकर्स फ़ोन को दूर से ही कर सकते है हेंग

इंडियन एमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने बताया है की कमजोरियाँ एंड्रॉयड 13, एंड्रॉयड 14, एंड्रॉयड 15 और Android 16 को भी प्रभावित की है इन कमजोरियों को देखते हुए, एजेंसी ने बताया है की हैंकर्स इन कमजोरियों के मोके का फायदा उठाकर हेंकर दूर से किसी भी एंड्रॉयड फ़ोन के सिस्टम को पूरा कंट्रोल कर सकते है, और इसमें अपनी मन मर्जी के कोड भी लगा सकते है व्यक्ति गत  जानकारी चुरा सकते है किसी भी Android Phone से और आपके फ़ोन का सारा डाटा चुरा सकते है।

हैंकर्स का खतरा बहुत ज्यादा हो रहा है दूर से ही अपने के पुरे सिस्टम को हेंग कर लेते है और हैंकर्स अपने सिक्योरटी कोड को भी बदल देते है, वो अपने Android Phone के पुरे सिस्टम को हिला के रख देते है। 

Android ने सिक्योरिटी अपडेट जारी की

Android ने CERT-In द्वारा इन सभी कमजोरियों से खत्म करने के लिए सिक्योरिटी पेज अपडेट किये है। इन पेज को एंड्रॉयड यूजर्स को जल्दी से इंस्टॉल कर लेना जरूरी है। एंड्रॉयड खुद अपडेट को जारी नहीं कर पाया उसका कारण यह है की कई सारे Android Phone Brands अपनी खुद की एंड्रॉयड बेस्ड स्किन लागू करते है जैसे की सैमसंग का वन यूआई, वनप्लस का ऑक्सीजन ओएस, शाओमी का हाइपर ओएस आदि।

अपना फ़ोन करे अपडेट जल्दी से

Android के द्वारा आपके इस ऑपरेटिंग सिस्टम पेज करने के बाद, ये उन्हें अपने फ्रेमवर्क में लागु करेगा और जो अपने फाइनल यूजर्स है, उन तक पहुचायेगा । हमे आशा है कि सभी एंड्रॉयड फ़ोन चलाने वालों को अब तक ये अपडेट उनके पास पहुंच गई होगी और उन सभी को जानकारी दी जाती है कि वो सभी इस पेज को जल्दी से जल्दी इंस्टॉल करे ताकि उन्हें तसली मिले की उनका डिवाइस इस खतरे से दूर है, कोई भी हैंकर्स उनके फ़ोन को हेंग नहीं कर पाए और अपने फ़ोन को तुरंत अपडेट करे ताकि कोई भी आपके Personal Data को नहीं चुरा सके।

निष्कर्ष

Android security warning के इस खतरे से बचाने के लिए, उन्हें जल्दी इस पेज को इंस्टॉल करे और अपने फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करे।  ताकि इस खतरे से दूर हो और अपने डाटा को चोरी होने से बचाये। अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर सिस्टम अपडेट में नीचे क्लीक करे और नया अपडेट करके Android की सभी कमजोरियां से सुरक्षित हो जाये और Android Users Careful रहना होगा और इन हैंकर्स से बचना है तो फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को समय -समय पर अपडेट करते रहे।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *