
Old Smartphone Tips In 2025 : स्मार्टफोन पुराना है तो बनाइये नया जैसा बस इन टिप्स को जानिए, चलेगा मक्खन की तरह आपका स्मार्ट फ़ोन
पुराने फ़ोन को चलाने वालों को करना पड़ रहा है कई तरह की समस्याओं का सामना, आपका पुराना होने के कारण फ़ोन हैंग हो रहा है। इस फ़ोन को चलाने में हो रही है परेशानी। साथ ही आपका स्मार्टफोन पुराना होने के साथ-साथ उसके सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर भी पुराने हो गए है। जिसकी वजह से इन फ़ोन को चलाने में परेशानी आ रही है। पुराना होने से Wi-Fi Speed Slow हो जाती है। अगर आप कुछ बातों को ध्यान में रखते हो तो आपका पुराना फ़ोन भी चलेगा, नये स्मार्टफ़ोन की तरह। हम आपको अपने पुराने स्मार्टफोन को सही तरीके से चलाने की टिप्स बता रहे है तो आप जानिए।
Smartphone Tips का रखे ध्यान
1. स्क्रीन कार्ड को बदलते रहे
आपके Old Smartphone में अक्सर स्क्रीन प्रोटेक्टर (स्क्रीन कार्ड ) या टेम्पर्ड ग्लास पुराने हो जाते है, जिससे फ़ोन गिरने से या पुराना होने से स्क्रीन कार्ड में स्क्रेच पड़ जाते है, जिससे हमे स्क्रीन अच्छी तरह से दिखाई नहीं देती है। स्क्रीन कार्ड पुराना होने से और इसमें स्क्रेच पड़ने से फ़ोन की डिस्प्ले में टच काम करना बंद कर देती है और जिससे फ़ोन अच्छा से नहीं चला पाते है। जिस वजह से फ़ोन अच्छी परफॉरमेंस नहीं दे पाता है। इसलिए समय-समय पर फ़ोन के स्क्रीन कार्ड चेंज करवाते रहना चाहिए।
2 धूल मिट्टी को साफ करें
फ़ोन खरीदने के बाद समय-समय सफाई पर ध्यान दे, इसमें धूल मिट्टी लग जाती है। इसको थोड़े समय के बाद उसमे लगी धूल मिट्टी को साफ किया जाये। फ़ोन की समय पर क्लीनिंग करने से इसका विजुअल अनुभव पहले से अच्छे हो सकता है।
3. स्टोरेज को खली करें
यदि आपका फ़ोन बहुत पुराना है तो उसमे स्टोरेज भी कम पाया जाता है। कम स्टोरेज होने की वजह से फ़ोन स्टोरेज को बार-बार खाली करते रहना चाहिए, जिससे फ़ोन बेहतर तरीक़े से चल सके। इस स्टोरेज को समय पर खाली करने से फ़ोन हैंग होने समस्या भी कम आएगी और स्मार्टफोन टच भी अच्छे से कार्य करेगी।
4. सॉफ्टवेयर अपडेट करें
आपके Old Smartphone के सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहना चाहिए। समय पर अपडेट करने से हैंकर्स से बचा जा सकता है। स्मार्टफोन अपडेटेड रहने से अच्छा चलता है और साथ ही इसकी परफॉमेंस भी सही देने लगता है। कुछ पुराने फ़ोन में 3 साल का पुराना डाटा मिल जाता है, जिसके कारण उसके हैंग होने का खतरा बढ़ जाता है इसलिए इन्हे अपडेट करते रहना चाहिए।
5. जरुरी Apps ही Install करें
यदि आपके स्मार्टफोन में ऐसे Apps है जो किसी काम नहीं आ रहे है, उनको Unstall करे। जिससे आपके फ़ोन स्पेस खाली होगा। आपके फ़ोन में सिर्फ जरूरी Apps ही Install करे।
6. स्मार्टफोन को लम्बे समय चार्ज नहीं लगाये
कभी भी अपने Smartphone को ज्यादा लम्बे समय तक चार्ज नहीं करे। इसका असर फ़ोन में पड़ता है जिससे बैटरी ख़राब होने की सम्भावना होती है। फ़ोन को लम्बे समय तक चार्ज लगने से फ़ोन खराब हो सकता है और हमेसा याद रखे अपने फ़ोन का चार्ज ही यूज करे इससे आपके फ़ोन की चार्जिंग में बेहतर असर रहता है, फ़ोन जल्दी चार्ज हो जाता है। आपके फ़ोन की चार्ज पिन भी सही रहेगी।
7. Old Smartphone में अपडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम
याद रखे हमेशा अपने फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को समय पर अपडेट करते रहे और साथ इससे Apps को अपडेट करते रहे। ऐसा करने से आपका फ़ोन अपडेटेड रहेगा। आपको फ़ोन हैंग होने की समस्या से निजात मिलेगी और आपका फ़ोन मक्खन की तरह चलने लगेगा। फ़ोन को समय-समय पर Update करते रहने से हैकर्स अटेक से बचा जा सकता है और कई तरह के खतरों से बचा जा सकता है।
8. वॉलपेपर और वॉलपेपर को बदले
अपने Old Smartphone के वॉलपेपर को बदलते रहना चाहिए, ऐसा करने से आपका फ़ोन नया जैसे महसूस होगा। फ़ोन के पुराने कवर को बदलकर नया कवर लगवाए ऐसा करने से फ़ोन में चमक आएगी, जिससे पुराना फ़ोन नया दिखाने लगेगा।
निष्कर्ष
इससे आपका Old Smartphone नया बनाने मदद मिल गए है साथ आपके पुराने Smartphone की जो हैंग होने की समस्या थी वो भी दूर हो गई है आपका पुराना Smartphone नया अपडेट मिल गया है। दी गई टिप्स को फॉलो करने पर आपके फ़ोन परफॉरमेंस में सुधार होगा और फ़ोन लम्बे समय तक चलेगा।