Sunday, 14 September 2025
Trending
ऑटोमोबाइल

Electric Cars Charging Bill होगा आधा, अपनाएं ये आसान 5 टिप्स और बचाएं पैसा

Electric Cars Charging Bill होगा आधा
Electric Cars Charging Bill होगा आधा (Photo:Unsplash)

Electric Cars Charging Bill: भारत में Electric Cars की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अभी EV Cars थोड़ी मंहगी है हालाँकि इनको ईको-फ्रेंडली ऑप्शन और कम रनिंग कॉस्ट के लिए ख़रीदा जाता है। भारत में बहुत से लोगों की शिकायत रहती है कि उनकी EV Car Charging करते समय ज्यादा पैसा खर्च हो रहा है। यदि इसी तरह कि समस्या आपको भी है तो इस लेख में हम कुछ टिप्स बता रहे है जिनके माध्यम से Charging Cost को कम करने सहायता मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1. ऑफ-पीक आवर्स में अधिक चार्ज करें

बिजली की दरें दिन-रात में समय के अनुसार बदलती रहती है। कई जगह पर पावर सप्लायर ऑफ-पीक घंटों (रात का समय) में कम दरों पर बिजली की मात्रा अधिक प्रदान करते हैं। आप कोशिश करें अपनी कार को रात के समय या फिर सुबह जल्दी चार्ज करें, इस समय बिजली की मांग कम रहती है। ऐसा करने से आपकी चार्जिंग करने पर बिल की लागत कम हो सकती है साथ आप अपने बिजली सप्लायर से प्रति यूनिट्स बिल की लागत के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है और ऑफ-पीक दरों का फायदा उठाएं।

2. हमेशा सही चार्जिंग स्टेशन चुनें

यदि आपको पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज करना पड़ता है तो हमेशा सही चार्जिंग स्टेशन का चुनाव करें। प्रत्येक एरिया में चार्जिंग स्टेशनों की रेट और  सुविधाएं अलग-अलग होती है तो आप सही तुलना करके स्टेशन चुने। कुछ चार्जिंग स्टेशन मंथली मेंबरशिप या सस्ती दरें प्रदान करते हैं। यदि आपको कम दाम में चार्जिंग स्टेशन खोजना है तो PlugShare या ChargePoint जैसे ऐप का उपयोग करें। 

Electric Cars Charging Bill होगा आधा

Electric Cars Charging Bill होगा आधा (Photo: Unsplash)

3. Electric Cars को सौर ऊर्जा से चार्ज करें

कार को चार्ज करने के लिए घर पर सोलर पैनल भी लगा सकते है, जिससे आपकी इलेक्ट्रिक कार सौर ऊर्जा के माध्यम चार्ज कर सकते है। इस तरह चार्ज करने पर चार्जिंग लागत भी बहुत कम लगेगी और आने वाले समय में ये ईको फ्रेंडली विकल्प भी होने वाला है। सौर ऊर्जा से चार्ज करने को लेकर सरकारी सब्सिडी भी मिलती है।

4. घर पर चार्जिंग स्टेशन का उपयोग करें

अपनी Electric Cars Charging करने के लिए घर पर चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करवा सकते है। यह स्टेशन शुरुआत में थोड़ा महंगा निवेश लग सकता है, लेकिन लम्बे समय के लिए इसकी लागत प्रभावी साबित होती है। Home Charging Station में पब्लिक चार्जिंग स्टेशन की तुलना में चार्जिंग लागत कम लगती है। साथ ही होम चार्जर आपको चार्जिंग करते समय अच्छा कंट्रोल करने की सुविधा भी देता है, जिससे आप ऑफ-पीक घंटो का अच्छी तरह उपयोग कर सकते है।

5. सही ड्राइविंग करें 

अपनी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी लाइफ का ध्यान रखना जरूरी है। बैटरी की खपत को कम करने के लिए सही तरीके से ड्राइविंग करना जरूरी है। कार चलते समय बार-बार ब्रेकिंग नहीं करें, इलेक्ट्रिक व्हीकल में गियर शिफ्ट करने की झंझट नहीं होती है और लोग ऐसे में इसका फायदा उठाकर बार-बार टॉप स्पीड तक पहुंच जाते हैं, ऐसा करने से बैटरी पर भी असर पड़ता है।

कोशिश करें की गाड़ी को इको-मोड पर चलाएं और अनावश्यक इलेक्ट्रॉनिक्स उपयोग करने से बचें। इन कारों की बैटरी पैक लीथियम-ऑयन के साथ आती है, जो अधिक तापमान होने पर अच्छी तरह से काम नहीं करती है। इन कारों की बैटरी कप हमेशा ओवरहीटिंग से बचाना चाहिए। EV Car को सूरज की रोशनी में चार्ज नहीं करना चाहिए। इसे हमेशा शेड या गैराज में पार्क करके चार्ज करें।

निष्कर्ष

Electric Cars को सही तरीक़े चार्ज और सही स्टेशन का चुनाव करना जरूरी होता है। दिए गए टिप्स से लागत कम कर सकते है। देश में कई राज्य और केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी और छूट प्रदान करती हैं। यदि आप चार्जिंग स्टेशन लगाने या बिजली की खपत पर छूट पाना चाहते है तो सरकारी योजनाओं की जानकारी लेकर फायदा उठाया जा सकता है।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *