Sunday, 14 September 2025
Trending
ऑटोमोबाइल

Car Tyre: क्या आप कार के नए ख़रीदने है? अपनी गाड़ी के लिए सही टायर का चुनाव ऐसे करें (2025)

Car Tyre: क्या आप कार के नए ख़रीदने है? अपनी गाड़ी के लिए सही टायर का चुनाव ऐसे करें
Car Tyre: क्या आप कार के नए ख़रीदने है? अपनी गाड़ी के लिए सही टायर का चुनाव ऐसे करें (फोटो : Freepik)

Car Tyre Buying Guide India: गाड़ी के टायर खरीदते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। यह टायर कोड, टिकाऊपन और मौसम के अनुसार साथ टायर की मैन्युफैक्चरिंग डेट जैसी जरुरी जानकारी होना जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

भारत में कार ख़रीदने वालों की दिन प्रतिदिन संख्या बढ़ती जा रही है, इसी खरीदारी को ध्यान में रखते हुए किसी भी कार की सुरक्षा और परफॉर्मेंस भी उसके टायर पर निर्भर करती है। जो लोग कार को शहर, हाईवे पर लंबी ड्राइव, और पहाड़ों में जाते है, उनकी ड्राइव को अच्छे टायर सुरक्षित और आरामदायक बनाते हैं।  आज भी बहुत लोग है जिनको टायर के बारे में जानकारी नहीं है और गलत टायर खरीद लेते है। यदि आप अपनी कार के टायर बदलने की सोच रहे है, तो यहां बताई गई आसान टिप्स का ध्यान रखे। 

टायर कोड को समझें

टायर अलग-अलग प्रकार के आते है इसी में टायर के साइड में एक कोड लिखा होता है, जैसे – 215/60R17. यह पर 215 टायर की चौड़ाई (मिलीमीटर में), 60 टायर की ऊंचाई का अनुपात (साइडवाल रेशियो), R का मतलब रेडियल टायर और 17 इंच में रिम का साइज बताता है। यदि साइडवॉल का नंबर कम है , तो गाड़ी की परफॉर्मेंस शानदार होगी, लेकिन आराम थोड़ा कम मिल पायेगा। यदि गाड़ी में गलत साइज का टायर लगाने से माइलेज, ब्रेकिंग सिस्टम और बैलेंस बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।

अपनी जरूरत के अनुसार टायर चुनें

कार के टायर मौसम और सड़क के अनुसार अलग-अलग होते है। कोई भी टायर हर मौसम और सड़क के लिए सही नहीं होता है। यदि आप गाड़ी को मिक्स कंडीशंस में चलना पड़ता है , तो आपके लिए ऑल-सीजन टायर बेस्ट हैं। ये टायर गर्म जगहों के लिए समर टायर सही रहते हैं और बर्फीली या फिसलन भरी जगहों पर विंटर टायर ज्यादा ग्रिप देते हैं।

टायर की ग्रिप, मजबूती और गर्मी झेलने की क्षमता देखें

प्रत्येक टायर पर UTQG (Uniform Tire Quality Grading) मार्किंग होती है। इस टायर पर तीन बातें लिखी होती हैं –

  • ट्रेडवियर (टिकाऊपन): टायर पर ट्रेडवियर नंबर जितना ज्यादा होगा, टायर उतना ही लम्बे समय तक चलेगा।   
  • ट्रैक्शन (ग्रिप): टायर पर A से लेकर AA तक का रेटिंग होता है, जिसके अंदर AA सबसे अधिक ग्रिप देता है। 
  • टेम्परेचर (गर्मी सहने की क्षमता): गर्मियों के मौसम में टायर अधिक गर्म हो जाते है। ऐसे में A सबसे अच्छा टायर माना जाता है।

प्रत्येक टायर का कार्य अलग-अलग होता है। जिसमे टायर की डिज़ाइन (ट्रेड पैटर्न) भी अलग-अलग तरह के होते हैं। कुछ टायर पानी को जल्दी बहार निकाल देते है और कुछ ज्यादा पकड़ (ग्रिप) देते है।

Car Tyre: क्या आप कार के नए ख़रीदने है? अपनी गाड़ी के लिए सही टायर का चुनाव ऐसे करें

Car Tyre: क्या आप कार के नए ख़रीदने है? अपनी गाड़ी के लिए सही टायर का चुनाव ऐसे करें (फोटो : Freepik)

Car Tyre खरीदते समय मैन्युफैक्चरिंग डेट चेक करें

यदि आपको गाड़ी के टायर बदलवाने है तो ध्यान रखे शोरूम या शॉप पर पुराने टायर दिखने में नए लगते है, लेकिन समय अधिक होने पर उनकी परफॉर्मेंस कम हो जाती है। 

एक्सपर्ट्स के अनुसार कभी भी 6-10 साल से पुराने टायर उपयोग नहीं करना चाहिए। हर टायर पर DOT (Department of Transportation) कोड के बाद 4 अंक लिखे होते हैं। जैसे 1223 का मतलब है की यह टायर 2023 की 12वीं हफ्ते में बना था।

कौन सा टायर खरीदें ट्यूब या ट्यूबलेस?

वर्तमान समय में अधिकतर गाड़ियां ट्यूबलेस टायर के साथ बाजार में आती हैं। ट्यूबलेस होने से पंक्चर धीरे होता है और गाड़ी की हवा धीरे-धीरे निकलती है, जिससे वाहन चालक और बैठे सभी यात्री सुरक्षित रहते है। यदि आपका वाहन ट्यूब वाले टायर के साथ है तो इसको ट्यूबलेस करना अच्छा फैसला है।

Car Tyre की गारंटी और कीमत पर ध्यान दे

टायर खरीदते समय गारंटी और कीमत पर ध्यान देना जरूरी है।  कुछ दुकान वाले टायर की कीमत में फिटिंग, व्हील बैलेंसिंग या नोजल चार्ज अलग से जोड़ती हैं। टायर में खरीदते समय चार्ज की जानकारी प्राप्त करें, ये शामिल है या नहीं। हमेशा अच्छी कंपनियां के टायर ख़रीदे, जो 3 से 5 साल की वारंटी भी देती हो ताकि भविष्य में होने वाले नुकसान से बचा जाये।

निष्कर्ष

Car Tyre हमेशा पूरी जानकारी प्राप्त करके ख़रीदे। यह टायर एक रबर टुकड़ा ही नहीं है बल्कि आपकी गाड़ी को सुरक्षा देने का आधार है। अच्छे टायर का उपयोग करने से गाड़ी स्मूद चलने के साथ-साथ आपकी और आपके परिवार को सुरक्षा प्रदान करवाएगी।  

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *