Sunday, 14 September 2025
Trending
टेक्नोलॉजी

Google Pixel 10: अब WhatsApp से बिना नेटवर्क भी कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, गूगल के नई टेक्नोलॉजी ने किया कमाल

Google Pixel 10: अब WhatsApp से बिना नेटवर्क भी कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉलिंग
Google Pixel 10: अब WhatsApp से बिना नेटवर्क भी कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉलिंग (फोटो : Freepik)

Google Pixel 10: गूगल ने स्मार्टफोन में Pixel 10 सीरीज लॉन्च की है। इसमें बिना नेटवर्क के WhatsApp वॉइस और वीडियो कॉल हो पायेगी जिसमे सैटेलाइट नेटवर्क सपोर्ट मौजूद है। इसको खरीदने के फायदे और नियम के साथ Pixel Watch 4 में मिलने वाले अपग्रेड्स की जानकारी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हाल ही में टेक जगत की बड़ी कंपनी में शामिल गूगल ने अपनी नई Pixel 10 सीरीज लॉन्च कर दी है साथ इसमें कई तरह के बदलाव दिए गए है। Google Pixel 10 Smartphone की सबसे बड़ी खासियत इसके WhatsApp वॉइस और वीडियो कॉल के लिए सैटेलाइट नेटवर्क सपोर्ट करना। गूगल के अनुसार इस फ़ोन में बिना नेटवर्क और वाई-फाई होने पर भी WhatsApp पर कॉल कर पाएंगे। इस बड़े बदलाव के कारण आने वाले समय में यह स्मार्टफोन इंडस्ट्री के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है। 

ऑडियो-वीडियो कॉल सैटेलाइट के माध्यम से होगा

गूगल ने अपने X पोस्ट में इस फ़ोन के बारे बताया कि Google Pixel 10 सीरीज के स्मार्टफोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ WhatsApp पर यूजर्स जल्द ही कॉल कर पाएंगे। गूगल का यह फीचर आपातकालीन स्थितियों काम आने वाला है जहां कोई नेटवर्क या वाई-फाई उपलब्ध नहीं होता। इस तकनीक के आने से यूजर्स अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइट्स का उपयोग करके बातचीत कर पाएंगे।

साथ ही गूगल ने पोस्ट में एक टीजर पेश किया है, जिसके अंदर सैटेलाइट कनेक्टिविटी के साथ ऑडियो-वीडियो कॉल की संभावना को दिखाया गया है। गूगल के अनुसार यह फीचर सिर्फ चुनिंदा टेलीकॉम ऑपरेटरों के नेटवर्क पर ही काम करेगी जो सैटेलाइट सर्विस देते हैं। इस फीचर का लाभ अभी भारत में नहीं मिलेगा क्योंकि देश अभी तक सैटेलाइट सर्विस की शुरुआत नहीं हुई है। हालाँकि भारतीय टेलिकॉम कंपनी BSNL ने सोशल मीडिया पर इस सेवा के बारे में संकेत जरूर दिए हैं।

पहला फ़ोन होने का दावा दुनिया का

Google के अनुसार Google Pixel 10 Smartphone दुनिया का पहला फ़ोन है जिसमे सैटेलाइट के माध्यम से WhatsApp ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा मौजूद है। कंपनी ने इस फ़ोन में कोनसी तकनीक का उपयोग किया है, इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। देश और दुनिया में अभी तक सैटेलाइट सेवाओं उपयोग सिर्फ उन क्षेत्रों किया जाता है, जहाँ पर ऑडियो कॉल और SMS भेजने के लिए होता है जहां कोई नेटवर्क नहीं होता। जिन देशो में सैटेलाइट सर्विस पहले से शुरू है, वहां पर यह सेवा मौजूद है।

Google Pixel 10 का नया फीचर कब से उपलब्ध होगा

कंपनी ने अपनी X पोस्ट में बताया कि यह सैटेलाइट-बेस्ड WhatsApp कॉलिंग फीचर 28 अगस्त से यूज़र्स को मिलेगा और इसी दिन से Pixel 10 सीरीज की पहली बिक्री भी शुरू कि जाएगी। इस फीचर के एक्टिव होते ही फ़ोन के स्टेटस बार में सैटेलाइट का आइकन दिखाई देगा, जो आपको बताएगा कि कॉल सैटेलाइट नेटवर्क पर हो रही है।

शर्तें और सीमाएं

Google के अनुसार WhatsApp पर सैटेलाइट कॉलिंग अभी केवल चुनिंदा नेटवर्क कैरियर्स के साथ ही काम करेगी। हालाँकि इस सेवा का लाभ उठाने के लिए अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ सकता है। कंपनी यह नहीं बताया कि यह सेवा सिर्फ कालिंग तक रहेगी या मैसेजिंग भी सैटेलाइट के जरिए संभव होगी।

स्मार्टवॉच में सैटेलाइट सपोर्ट

यह एक स्मार्टफोन होने के साथ-साथ गूगल ने इसमें Pixel Watch 4 LTE मॉडल्स में भी सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा दी है। यह एक ऐसी स्मार्टवॉच है जो सीधे सैटेलाइट से जुड़ सकती है और यह दुनिया की पहली सीधे सैटेलाइट कनेक्ट होने वाली स्मार्टवॉच है। कंपनी ने इस फ़ोन में Snapdragon W5 Gen 2 चिपसेट दिया है ताकि यह आपातकालीन संदेश भेजने और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए उपयोग की जा सके।

Google Pixel 10: अब WhatsApp से बिना नेटवर्क भी कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉलिंग

Google Pixel 10: अब WhatsApp से बिना नेटवर्क भी कर सकेंगे ऑडियो-वीडियो कॉलिंग (फोटो : Freepik)

Google Pixel 10 का मुकाबला

इस फ़ोन बाजार में सीधा मुकाबला Samsung Galaxy S25 Ultra से है। Sansung के फ्लैगशिप फोन में Snapdragon 8 Elite “For Galaxy” प्रोसेसर है। इसके साथ ही 6.8-इंच Dynamic AMOLED डिस्प्ले और 200MP का कैमरा है और अन्य कई तरह के हाई-एंड फीचर्स मौजूद हैं।

Google की बढ़त Apple से अलग

दुनिया में सैटेलाइट फीचर के मामले में Apple पहले ही अपने iPhones में यह सुविधा देता आ रहा है लेकिन यह सुविधा केवल इमरजेंसी टेक्स्ट मैसेज तक सीमित है। दूसरी तरफ Google ने सीधे WhatsApp वॉइस और वीडियो कॉल विकल्प देकर यूज़र्स को खुश किया है, इस फीचर के होने से Google Apple से एक कदम आगे हो गया। Google का यह फीचर उन इलाकों के लिए उपयोगी होगा जहाँ नेटवर्क पूरी तरह से गायब रहता है।

निष्कर्ष

Google Pixel 10 एक शानदार फ़ोन लॉन्च हुआ है। इसमें सैटेलाइट कनेक्टिविटी होने से बिना नेटवर्क के WhatsApp वॉइस और वीडियो कॉल करने जैसे कई तरह के हाई-टेक मौजूद है। इससे दूर दराज के इलाकों में लोगों से संपर्क हो पायेगा। इस फ़ोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी होने से बाजार में अपनी अच्छी पकड़ बना पायेगा।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *