Sunday, 14 September 2025
Trending
एजुकेशन

AI and Data Science Courses: IITs के अलावा कहां मिलेगा बेस्ट रिसर्च और प्लेसमेंट, जानें पूरी डिटेल! (2025)

AI and Data Science Courses: IITs के अलावा कहां मिलेगा बेस्ट रिसर्च और प्लेसमेंट
AI and Data Science Courses: IITs के अलावा कहां मिलेगा बेस्ट रिसर्च और प्लेसमेंट (फोटो-Freepik)

AI Education: जो छात्र AI and Data Science Courses में करियर बना चाहते है, उसके लिए IITs ही इकलौता विकल्प नहीं है। देश के दूसरे संस्थान जैसे एनआईटी, ट्रिपल आईटी भी अच्छे कोर्स, रिसर्च और प्लेसमेंट के मौके दे रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Non-IIT Colleges AI and Data Science Courses: भारत में इंजीनियरिंग की पढ़ाई लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) को देश के महत्वपूर्ण संस्थानों में गिना जाता है। समय के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा साइंस की पढ़ाई करने वाले छात्रों ने इन संस्थानों में अपनी पहचान बनाई है। IITs में हमेशा सीटों की कमी रही है लेकिन भारत में कई नॉन-आईआईटी कॉलेज भी इस सेक्टर में अपनी उपस्थिति बनाने के साथ शानदार प्रदर्शन कर रही है। साथ ही इन कॉलेजो ने छात्रों को अच्छा प्लेसमेंट और करियर के मौके दिए है। 

इस लेख में हम ऐसे 10 नॉन-IIT कॉलेजों के बारे में बता रहे है, जो AI और Data Science Education के सेक्टर में आगे बढ़ रहे है। इस एजुकेशन में एनआईटी (NITs), आईआईआईटी (IIITs) और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज शामिल हैं। इस कॉलेजों की कोर्स, NIRF रैंकिंग, एडमिशन प्रोसेस और प्लेसमेंट स्टैटिस्टिक्स इनको खास बनाते है।

निम्न कॉलेजों से Student AI Course कर सकते है:

कॉलेज रैंक कॉलेज का नाम
9 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली
11 वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान
12 जादवपुर विश्वविद्यालय 
13 एस.आर.एम. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान
14 अन्ना विश्वविद्यालय
17 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कर्नाटक, सुरथकल 
19 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान राउरकेला
20 बिरला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, पिलानी
21 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान वारंगल
23 अमृता विश्व विद्यापीठम
24 जामिया मिल्लिया इस्लामिया
25 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कालीकट 
26 शिक्षा ‘ओ’ अनुसंधान 
27 दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय 

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुचिरापल्ली (National Institute of Technology Tiruchirappalli)

यह कॉलेज NIRF रैंकिंग में 9वें स्थान पर आता है। NIT Tiruchirappalli अंडरग्रेजुएट लेवल पर डाटा साइंस की अलग से ब्रांच नहीं है, लेकिन पोस्टग्रेजुएट लेवल पर डेटा एनालिसिस नाम से ब्रांच मौजूद है। बीटेक और बीआर्क कोर्स में एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग जेईई मेन्स और जोसा के माध्यम से होता है। इसमें बची हुई सीटों के लिए CSAB स्पेशल राउंड किया जाता है।

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Vellore Institute of Technology)

यह कॉलेज NIRF रैंकिंग में 11वें स्थान पर आता है। VIT भी देश में छात्रों के लिए एआई और डेटा साइंस से जुड़े कई तरह के कोर्स ऑफर किए जाते हैं। इस कॉलेज में बीटेक इन एआई एंड एमएल, बीटेक इन एआई एंड डेटा इंजीनियरिंग और CSE (डेटा साइंस) जैसे कोर्स शामिल हैं। यह पर छात्रों को साइबरसिक्योरिटी, डेटा विज़ुअलाइज़ेशन, NLP, ओपन सोर्स प्रोग्रामिंग जैसी स्किल्स सिखाई जाती हैं। यह संस्थान एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम VITEEE (UG), VITMEE (PG), VITREE (PhD) करवाता है।

जादवपुर यूनिवर्सिटी (Jadavpur University)

यह यूनिवर्सिटी MTech in CSE के माध्यम से एआई और डेटा साइंस स्पेशलाइजेशन ऑफर किया जाता है। इसमें अलग से एक 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाया जाता है, जिसकी फीस 20,000 रुपये है। इस सर्टिफिकेट कोर्स में एआई, एमएल, पाइथन और डेटा साइंस की पढ़ाई करवाई जाती है। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन WBJEE रैंक और काउंसलिंग के आधार पर होता है।

AI and Data Science Courses: IITs के अलावा कहां मिलेगा बेस्ट रिसर्च और प्लेसमेंट

AI and Data Science Courses: IITs के अलावा कहां मिलेगा बेस्ट रिसर्च और प्लेसमेंट (फोटो-Freepik)

SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (S.R.M. Institute of Science and Technology) 

SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में BTech CSE (Data Science) प्रोग्राम ऑफर किया जाता है। यह कोर्स 4 साल के लिए होता है जिसमे 120 सीटें मौजूद है। साथ इस कोर्स की वार्षिक फीस 4,75,000 रुपये है। इसमें एडमिशन SRMJEEE (UG) एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से होता है। इस एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए स्टूडेंट्स के पास मैथ्स और फिजिक्स के साथ एक अन्य सब्जेक्ट (केमिस्ट्री/कंप्यूटर साइंस/बायोलॉजी) होना जरूरी है। 

अन्ना यूनिवर्सिटी (Anna University)

देश की अन्ना यूनिवर्सिटी का CSE विभाग यूजी, पीजी और डॉक्टोरल प्रोग्राम्स भी ऑफर करता है। इस कोर्स में मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, IoT और कंप्यूटर विजन पर मुख्य रूप से फोकस किया गया है। अन्ना यूनिवर्सिटी ने 2022 में CAInDRA (Centre for AI & Data Science Research & Applications) की स्थापना हुई। यह पर ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, वेदर फोरकास्टिंग और ओशन मॉनिटरिंग जैसे क्षेत्रों में एआई इनोवेशन का कार्य हो रहा है। 

निष्कर्ष 

AI Education के ज़माने में Non-IIT Colleges AI and Data Science Courses की पढ़ाई होने से स्टूडेंट्स के लिए Seats बढ़ गई। इससे AI and Data Sciences के सेक्टर में ग्रोथ होगी। 

डिस्क्लेमर: यह लेख हमने जानकारी देने के लिए लिखा है। इस लेख में दिए गए संस्थानों में कोर्स फीस, उपलब्ध सीटों, और योग्यता से संभंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संबंधित संस्थान के ऑनलाइन पोर्टल/वेबसाइट पर विजिट करें।

About author

Articles

मेरा नाम पवन काला है में एक कंटेंट राइटर हूँ , मुझे कंटेंट लिखने का बहुत सालो का अनुभव है। अभी में दैनिक रीड के लिए टेक्नोलॉजी, एजुकेशन और ऑटोमोबाइल्स पर कंटेंट लिख रहा हूं। में अपने अनुभव का उपयोग करते हुए लोगो तक सही जानकारी और सटीक जानकारी पहुंचा सकूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *