
Slow Wi-Fi Speed: अगर आपके घर में लगा हुआ है Wi-Fi, जिसकी Slow Speed और लगातार बफरिंग होने से ये किसी के लिए भी परेशान कर सकता है। इस कम स्पीड और बफरिंग से घबराने की जरूरत नहीं है। आप और हम कुछ आसान और छोटे-छोटे तरीको से अपने राउटर की परफॉर्मेंस अच्छी बना सकते है जिससे पुरे घर में तेज स्पीड इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे। आइए जानते है वो 5 तरीके जिनसे अच्छी इंटरनेट स्पीड हो सके।
देश और दुनिया में बहुत से लोग है जो लगातार आती Slow Wi-Fi Speed और बफरिंग से परेशान हैं। आज के समय ज्यादातर लोगो के घर में Wi-Fi का कनेक्शन लगा होता है। इस Wi-Fi से कई तरह की डिवाइस कनेक्ट करके इंटरनेट उपयोग किया जाता है। लेकिन यही इंटरनेट की स्पीड अगर स्लो हो जाये तो बहुत गुस्सा आता है। कुछ आसान तरीको से Wi-Fi स्पीड बना सकते है।
Slow Wi-Fi Speed में राउटर प्लेसमेंट सही जगह हो
इंटरनेट स्पीड में आपका राउटर घर के किस हिस्से में रखा है, राउटर की जगह से इंटरनेट स्पीड और कवरेज पर प्रभाव पड़ता है। हमेशा राउटर को घर के बीच में, खुली जगह और उचाई वाले स्थान पर रखे। इसको दीवारी के पास और बेसमेंट में नहीं रखे।
हमेशा ध्यान रखे राउटर कभी भी फर्श नहीं रखे। ये हमेशा जमीन से 2 फीट की ऊंचाई पर होना जरूरी होता है। विफई सिग्नल हमेसा नीचे तरफ आता है, ऐसे में यदि राउटर जमीन / फर्श पर होने से सिग्नल्स के रास्ते में रुकावट आएगी। साथ घर में माइक्रोवेव और मेटल ऑब्जेक्ट्स के पास रखने से भी इंटरनेट सप्पड़ कमजोर होती है।
इंटरनेट राउटर का फर्मवेयर अपडेट करें
राउटर का भी फर्मवेयर अपडेट करना होता है जिस तरह मोबाइल या कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर अपडेट होते है। अपडेट करने से इंटरनेट की स्पीड, सिक्योरिटी और स्टेबिलिटी को पहले से बेहतर बनाते हैं। फर्मवेयर अपडेट करने के लिए राउटर को मैनुअल या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर चेक करें और लेटेस्ट फर्मवेयर इंस्टॉल करें। जिससे wifi speed बेहतर हो सके।
चैनल बदल के देखे
यदि आप फ्लैट या भीड़-भाड़ वाले एरिया में रहते हैं साथ आपका राउटर कुछ स्पेसिफिक चैनल्स पर कार्य करता है और वहीं चैनल्स आपके पड़ोसियों के राऊटर पर आ रहा हो उससे भी नेटवर्क स्पीड स्लो हो सकती है। आप किसी भी स्मार्टफोन में Wi-Fi Analyzer ऐप डाउनलोड करके कम भीड़ वाले चैनल का पता लगा सकते है और राउटर सेटिंग्स में जाकर उसे बदल दें। राउटर में दो 2.4 GHz और 5 GHz बैंड मिलते है जिसमे 5 GHz तेज और कम भीड़ वाला होता है लेकिन इसकी रेंज थोड़ी कम रहती है।
नया राउटर लगाएं
कई बार पुराना राउटर होने से आज के हाई-स्पीड इंटरनेट और मल्टीपल डिवाइस को सपोर्ट नहीं कर पा रहा हो। ऐसे में नए राउटर्स Wi-Fi 6 (802.11ax) जैसी टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में आते हैं जिनमे तेज स्पीड और ज्यादा एफिशिएंट होते हैं। यदि आपका कम बजट है तो Wi-Fi Extender या Mesh Wi-Fi सिस्टम भी घर के डेड स्पॉट्स को कवर कर सकते हैं।
नेटवर्क सिक्योरिटी देखे
यदि आपका विफई पासवर्ड सुरक्षित नहीं होने से, कोई भी आपके Wi-Fi Network का उपयोग कर सकता है जिससे आपकी Internet Speed कम हो जाती है। अपने WIFI को WPA2 या WPA3 एन्क्रिप्शन वाला मजबूत पासवर्ड लगाए साथ ही नेटवर्क नाम (डिफॉल्ट SSID) भी चेंज कर दे। मजबूत पासवर्ड और नेटवर्क नाम बदलने से आपके इंटरनेट का कंट्रोल आपके पास ही रहेगा।
निष्कर्ष
इन आसान तरीको से आप बिना किसी इंटरनेट प्रोवाइडर से संपर्क किए अपने Wi-Fi Speed, परफॉर्मेंस और सुरक्षा को काफी अधिक मात्रा में सुधार सकते है। आज के समय इंटरनेट हर घर में मौजूद होता है साथ ही इसमें कई तरह देवीकेस कनेक्टेड रहती है। ऐसे में स्पीड कम होने से कई तरह क्र जरूरी कार्य करने में समय लगता है।